
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। धुएं का घना गुबार अस्पताल के कई हिस्सों में फैल गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने अस्पताल की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों में भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।