
- फायर स्टेशन पथरताल मे मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस
कोरांव, प्रयागराज। अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन तथा आपात सेवा केंद्र पथरताल कोरांव मे शोक परेड व श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा आमजन को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्निशमन केंद्र कोरांव से तराव तक पंपलेट वितरित किया गया।
इस मौके पर फायर स्टेशन प्रभारी राजकुमार यादव लीडिंग फायरमैन चंद्रभान सिंह फायरमैन धनंजय यादव, संतोष यादव, जितेंद्र खरवार, राम जी, सोनू कुमार, अभिषेक यादव, अभिमन्यु चौहान, यशवंत, आशीष कुमार, भूपेश कुमार प्रदीप कुमार मौर्य मौजूद रहे।