हरिद्वार में दो बड़े धमाके, 2 घायल , मौके पर पहुंची पुलिस

हरिद्वार : पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार की सुबह अचानक जोरदार धमाकों में दो लोग घायल हुए हैं। इन धमाकों के बाद के क्षेत्र में अपरा-तफरी मच गई। घायलाें को तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। धमाकों के करणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था। उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग