
बिजनौर, मंडावर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र में गाँव खानपुर माधो (उर्फ़) तिमारपुर के जंगल में गुलदार के चार बच्चे किसान के खेत मे मिलने से वन विभाग व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गांव खानपुर माधो निवासी अमरसिंह आज सुबह अपने खेत मे जब काम करने गया तो खेत में गन्ना छिलते हुए किसी जानवर के बच्चो को देखकर उसने वन विभाग के अधिकारियो को फोन कर अवगत कराया। जानकारी मिलते ही वन विभाग के दरोगा रचित ने खेत पर जाकर देखा तो उसने गुलदार के शावक होने की पुष्टि की। चारो शावको को खेत में ही रखवा दिया है।
इस संबंध में वन दरोगा रचित ने भास्कर संवाददाता को बताया कि सभी ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि कोई भी उन शावकों के पास में न जाए। मौके की निगरानी की जा रही है। जिस समय भी गुलदार अपने शावकों को लेने आएगी उसका रेस्क्यू किया जाएगा।