दलितों को नहीं मिला सम्मान तो भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष

गाजियाबाद। जलालाबाद मंडल से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपाई संदीप प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। वहीं समाजवादी पार्टी में आने के उपरांत उन्होंने भाजपा पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए कहा कि दलितों की हितैषी पार्टी बताने वाली भाजपा दलितों का सम्मान नहीं जानती। जानकारी के अनुसार बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को गाजियाबाद में ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप प्रधान ने समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए पार्टी के साथ तनमन से कार्य करने की प्रणय भी ली है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेकर भाजपा को बड़ा झटका दिया है।

दरअसल अंबेडकर पार्क मटियाला में आयोजित कार्यक्रम में सपा के जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष, धौलाना से पूर्व विधायक ने उन्हें सपा का पटका पहनाकर फूल माला से स्वागत किया। गौरतलब है कि स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया। इस मौके पर संदीप प्रधान ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

संदीप प्रधान ने कहाकि भाजपा में दलितों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा, जबकि समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों की आवाज बुलंद कर रही है। भाजपा में दलितों पिछडो को नजरअंदाज किया जाता है। जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने1 कहाकि संदीप प्रधान जैसे कर्मठ नेता का पार्टी में स्वागत है। हम बाबा साहब के विचारों को जमीन तक ले जाने का काम कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने संदीप प्रधान को बाबा साहब वाहिनी का जिला अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, पूर्व विधायक असलम चौधरी, वीरेंद्र यादव, विशाल वर्मा, अरुण चंद्रा, गुल मोहम्मद मंसूरी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…