ड्रग्स के खिलाफ कछार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

कछार,असम। कछार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चार सफल ऑपरेशनों को अंजाम देते हुए दो करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किए। पुलिस अधीक्षक नोमल महता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनाई में 78 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अन्य कार्रवाई में कलैन में 149 ग्राम हेरोइन बरामद किए गए और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सईदपुर में 177 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा सिलचर में 12 ग्राम ड्रग्स के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ये सिलसिलेवार कार्रवाइयां असम पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई