
जालौन। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गिट्टी खाली करके लौट रहा एक डंपर भभुआ मजार के पास खड़े एक खराब ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। हादसे में डंपर का चालक केबिन में फंस गया, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आटा कस्बा निवासी जीतू (चालक) और कुलदीप (28 वर्षीय परिचालक) झांसी से गिट्टी खाली कर कानपुर की ओर लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जब उनका डंपर भभुआ मजार के पास पहुंचा, तभी हाईवे पर खड़े एक कैमिकल पाउडर लदे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में जाकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक जीतू केबिन में बुरी तरह फंस गया।
सूचना मिलते ही आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। घायल परिचालक कुलदीप को हाइवे एम्बुलेंस की मदद से तत्काल उरई जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, चालक को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद ली। दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी।












