
खागा, फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गुम हुए एक मासूम बच्चे को महज तीन घंटो में खोजकर स्वजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे की खोई हुई मुस्कान पुनः लौटा दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत हाल पता ग्राम विक्रमपुर थाना सुल्तानपुर घोष निवासी माया जो कि अल्लीपुर जीता कड़ा धाम जिला कौशाम्बी स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करता है, जिसका आठ वर्षीय मासूम पुत्र जो कि रास्ता भटक कर धूमनकुआ चौकी चौराहे जा पहुंचा।
जो रो रहा था, जिससे राहगीर राकेश ने उसका नाम पता व रोने का कारण पूंछा, जो नहीं बता सका, राहगीर बच्चे को लेकर स्थानीय थाने पहुंचा। पुलिस ने बच्चे को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे की खोई हुई खुशी पुनः वापस लौटा दिया, जिन्होंने स्थानीय पुलिस समेत थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी को साभार धन्यवाद दिया।