
लखीमपुर खीरी। जिले के भीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपने सगे ताऊ पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है। पीड़िता के माता और भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी बीच दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने घर के पास दीवार से सटे दुकान से सामान लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
घटना से सहमी किशोरी ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत भीरा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के माता और भाई किसी जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया
थाना भीरा प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।