
- पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के 11 नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
मुंडाली, मेरठ । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अजराड़ा में रविवार को शौचालय टैंक को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला पथराव और हंगामे में तब्दील हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान वाहिद गांव के एक सरकारी कुएं की खुदाई का कार्य राजस्व अधिकारी विनोद की मौजूदगी में करवा रहे थे। यह कुआं गांव के एक सार्वजनिक रास्ते के पास स्थित है।
इसी स्थान पर गांव निवासी इमदाद का शौचालय टैंक बना हुआ था। राशिद शौचालय के टैंक को सार्वजनिक रास्ते में बना बताते हुए उसे हटाने की मांग कर रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि राज्स्व अधिकारी विनोद कुमार दूसरे पक्ष इमदाद से सेटिंग गेटिंग होने के चलते उसको हटाने में आनाकानी कर रहा था ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व अधिकारी विनोद कुमार जब से इस गांव में नियुक्त हुए हैं लगातार जमीनी मामलों में घूसखोरी के चलते हंगामा में झगड़े की तादाद बढ़ी है इसी बात को गांव में शनिवार शाम को भी इमदाद और राशिद के बीच कहासुनी हो गई।
स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसमें राशिद पुत्र मारूफ तथा जाहिद पुत्र खुर्शेद निवासी अजराड़ा पथराव में घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडाली थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह तत्परता दिखाते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हालात को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़कर स्थिति को शांत किया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में सरकारी कुएं के निर्माण को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और आपस में मारपीट व पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी घटना के संबंध में दोनों पक्षों के इमदाद,जाहिद, शाहिद पुत्रगण खुर्शेद , माजिद व साजिद पुत्रगण वाहिद तथा जावेद पुत्र लाला, छोटे पुत्र महफूज, राशिद व नूर मोहम्मद पुत्रगण मारुफ तथा जानू पुत्र महमूद तथा अकरम पुत्र मंजूर को नामजद करते हुए करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में पुलिस गस्त बढाई गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। थानाध्यक्ष मुंडाली दिव्या प्रताप सिंह व पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।