अपना शहर चुनें

हरदोई : शादी का झांसा देकर 13 युवकों से ठगी करने वाली तीन शातिर महिला गिरफ्तार, पुलिस ने माल किया बरामद

[ पुलिस की गिरफ्त में गिरोह की तीनों महिला ]

  • विवाह का झांसा देकर की अन्य जिलों में भी ठगी, गिरोह के अन्य सदस्य की पुलिस कर रही तलाश

हरदोई । विवाह का झांसा देकर 13 युवक से ठगी कर लूटने वाली तीन महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह गिरोह अन्य जिलों में भी ठगी कर चुका है वहीं पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश भी कर रही है। 23 जनवरी 2025 को युवक नीरज गुप्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि प्रमोद नामक व्यक्ति अपनी पोती पूजा से विवाह कराने को लेकर नीरज को हरदोई रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया और वहां विवाह के सभी कागज भी तैयार कराए गए।

नीरज ने पूजा को धनराशि और जेवर दिए लेकिन इसके बाद पूजा और प्रमोद वहां से धोखा देकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस में की जांच पड़ताल के उपरांत तीन महिला पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल व एक नाक की नथ और 2,750 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गिरोह का निशाना अविवाहित युवक होते थे। प्रमोद का कार्य अविवाहित लड़कों की खोज करना, सुनीता और आशा कस रिश्तेदार बनकर विवाह तय कराना व पूजा दुल्हन बनकर युवक को विश्वास में लेकर गिरोह रुपए में जेवर लेकर फरार हो जाता था।

पुलिस ने जानकारी दी कि हरपालपुर थाने में भी इस गिरोह पर एक एफआईआर पंजीकृत है, वहां नशीला पदार्थ देकर घर से गहने और नकदी की चोरी की गई थी। पुलिस बताया गिरोह ने कई अन्य जिलों में भी ऐसी घटना कर चुके है व अन्य सदस्यों की खोजबीन जारी है।

खबरें और भी हैं...

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories