
लखीमपुर खीरी। जिले के अमीरनगर कस्बे के बाजार क्षेत्र में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुई, जब बाजार के नजदीक रखे 250 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के मकानों में रह रहे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
ट्रांसफार्मर के जलने से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते लोगों को दिनभर भीषण गर्मी में बिजली के बिना परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानों से लेकर घरों तक पंखे और कूलर ठप पड़ गए, जिससे गर्मी से राहत पाने का एकमात्र सहारा भी खत्म हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही गर्मी और क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर बढ़ते दबाव के चलते बिजली का सिस्टम ओवरलोड हो रहा है, जो इस तरह की घटनाओं का कारण बन रहा है। लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मर की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके।