यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं, बड़े आंदोलन की है जरूरत- राकेश टिकैत

प्रयागराज। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जमीन में बहुत विवाद है, अधिकारी कर्मचारी सुन नहीं रहे हैं। यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने किसानों की जमीन पैमाईश में हेरा फेरी और अधिग्रहण को लेकर फतेहपुर में तीन किसानों की हुई हत्या पर चिन्ता जताई है। उन्होंने कहा की प्रयागराज से सीधा फतेहपुर पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है, जिसको लेकर आठ तारीख को प्रयागराज में शुरुआत किया जाएगा। उन्होंने वाराणसी में छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने और आरोपियों की कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग किया है।

लोगों से मिलते हुए किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत प्रयागराज के रास्ते फतेहपुर के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई वह उस परिवार से मिलेंगे। मुआवजे की मांग के साथ सुरक्षा की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी जघन्य हत्या करने वालों को भी वही सजा सरकार दे जो दूसरों को देती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर