
अयोध्या। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने रविवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। इसके बाद हनुमंत लला की पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टीम के अन्य साथियों ने दर्शन-पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन ने सभी को दर्शन-पूजन कराया।
गाैरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 30वां मुकाबला सोमवार लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस पहले टीम के खिलाड़ियाें ने रामलला के दर्शन-पूजन कर जीत की कामना की है।