ब्लर इमेज के जाल में फंसा रहे ठग, WhatsApp पर नई साइबर ठगी का अलर्ट!

देश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। हाल ही में WhatsApp पर एक नई ठगी की तरकीब सामने आई है, जिसे “ब्लर इमेज स्कैम” कहा जा रहा है। इस स्कैम में जालसाज आपकी भावनाओं से खेलकर आपको धोखा देने की कोशिश करते हैं।

कैसे होता है ये स्कैम?

इस फ्रॉड की शुरुआत WhatsApp पर एक धुंधली फोटो (blurred image) भेजने से होती है। यह तस्वीर किसी अनजान नंबर से आती है, जिसके साथ एक ऐसा मैसेज होता है जो आपकी जिज्ञासा बढ़ा देता है, जैसे:

  • “ये तेरी पुरानी फोटो है?”
  • “इसमें तू ही है ना? देख ज़रा!”
  • “देखो ये कौन है…”

ज्यादातर लोग ऐसे मैसेज देखकर उत्सुकता में उस फोटो को खोलने की कोशिश करते हैं। जैसे ही आप उस फोटो पर क्लिक करते हैं, आपको एक फर्जी लिंक पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।

आगे क्या होता है?

  • उस लिंक पर क्लिक करते ही आप किसी नकली वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
  • वहां आपसे OTP, बैंक डिटेल्स या पर्सनल जानकारी मांगी जाती है।
  • कभी-कभी यह लिंक आपके फोन में वायरस या स्पाइवेयर भी इंस्टॉल कर देता है।

इसके खतरे क्या हैं?

  • आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं।
  • आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स (जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram) हैक हो सकते हैं।
  • आपकी पर्सनल फोटोज और डेटा चोरी हो सकता है।
  • आपके फोन में वायरस या मैलवेयर आ सकता है।

कैसे बचें इस स्कैम से?

  1. अनजान नंबर से आई किसी भी फोटो या लिंक को ना खोलें।
  2. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत बनाएं।
  3. Two-Step Verification को जरूर ऑन करें।
  4. एक अच्छा एंटी-वायरस ऐप अपने फोन में इंस्टॉल रखें।
  5. अगर गलती से क्लिक हो गया हो, तो:
    • तुरंत अपने सभी पासवर्ड बदलें
    • अपने बैंक को सूचित करें
    • जरूरी हो तो अपने डिवाइस को स्कैन या रिसेट करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर