
जोधपुर : एक नाबालिक लडकी को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पडा भारी। युवक ने नाबालिग से दोस्ती के बाद उसे मिलने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, वहीं परिजनों को इसकी जानकारी जब हुई तो उन्होंने युवक से की बातचीत ,लेकिन इस बात से नाराज होकर युवक ने लडकी को मैसेज कर लिखा की रिश्ता खत्म. जिसके बाद लडकी ने डिप्रेशन में आकर तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर लडकी के घरवालों ने युवक पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले नाबालिग घर से अपनी सहेली से कॉपी लेने का कहकर निकली थी, लेकिन लगभग तीन घंटे बाद घर लौटी। जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिजनों ने उससे दोबारा बातचीत की तो उसने रोते हुए बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। यह सुनकर परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे और उसे फोन किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में किसी अन्य नंबर से कॉल करने पर युवक ने फोन उठाया और परिजनों के घर आने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर लड़की को एक मैसेज भेजा जिसमें उसने रिश्ता खत्म करने की बात लिखी।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।