तेज आंधी में पेड़ गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर रतनपुर निवासी एक किसान पर आंधी में पेड़ गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर रतनपुर निवासी 47 वर्षीय रामनाथ शुक्रवार की देर रात घर के बाहर लेटा हुआ था तभी तेज़ आंधी के आने पर घर के बाहर बंधी भैंस को सुरक्षित स्थान पर बांधने के लिए भैंस को खोलने गया इस बीच पास में खड़ा पेड़ गिर गया जिससे रामनाथ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक किसान था और खेती करके भरण पोषण करता था।

जानकारी पाकर लेखपाल रामेंद्र कुमार कटियार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की उन्होंने मुआवजा दिलाए जाने का परिजनों को आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर