NDA-NA 2024 Result घोषित: टॉपर्स में कौन-कौन, ऐसे करें चेक

देश की सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए युवाओं को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का मौका मिलता है।

इस बार की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है इमोन घोष ने। इमोन ने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से देशभर में टॉप कर दिखाया है। यह परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) ने इंटरव्यू आयोजित किए थे। ये इंटरव्यू NDA के 154वें कोर्स और नेवल अकादमी के 116वें कोर्स में एडमिशन के लिए हुए थे।

ध्यान देने योग्य बातें:

  • मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल जांच के नतीजों को शामिल नहीं किया गया है।
  • सभी चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल है।
  • उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी प्रमाण पत्र आयोग को समय रहते जमा कराने होंगे।
  • फाइनल रिजल्ट के 15 दिन बाद उम्मीदवारों के प्राप्तांक (Marks) UPSC की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें NDA/NA II 2024 का फाइनल रिजल्ट चेक:

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए “Final Results: NDA and NA Examination (II), 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
  4. PDF को डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट या सेव करके रखें।

संपर्क सूत्र:

थल सेना:
📞 011-26175473
🌐 joinindianarmy.nic.in

नौसेना:
📞 011-23010097
📧 officer-navy@nic.in
🌐 joinindiannavy.gov.in

वायुसेना:
📞 011-23010231 (Extn. 7645/7646/7610)
🌐 careerindianairforce.cdac.in

कोई भी सहायता या जानकारी के लिए UPSC के फेसिलिटेशन काउंटर से संपर्क करें या निम्न नंबरों पर कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं:
📞 011-23385271, 23381125, 23098543

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे