सीतापुर में बस ने दो बाइकों को मारी टक्कर: एक युवक की मौत, चार की हालत गंभीर

तालगांव-सीतापुर। शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तालगांव कोतवाली इलाके के कन्नपुर गांव के पास लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात प्राइवेट बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पहली टक्कर सामने से आ रही बाइक को मारी गई। इसके तुरंत बाद बस ने दूसरी बाइक को साइड से टक्कर मार दी।

हादसे में खैराबाद थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गढ़ी निवासी 24 वर्षीय कलामुद्दीन पुत्र खुसुबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। और कोतवाली देहात क्षेत्र के देना तकिया निवासी नबी अहमद पुत्र अल्ताफ, उनकी पत्नी आयशा, किस्मतुन पत्नी खलील थाना हरगांव क्षेत्र के परसेहरा निवासी अमजदी पत्नी कलीम भी घायल हो गए जिनका सीएचसी परसेंडी में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी दीपक राय ने बताया विधिक कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया, वहां पर उनका इलाज जारी है।

वहीं तालगांव कोतवाली इलाके के शाह आलमपुर गांव के निकट अकबरपुर तालगांव मार्ग पर ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से बाइक सवार घायल को सीएचसी परसेंडी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

विजय शंकर पुत्र चुन्नू लाल उम्र 25 वर्ष निवासी मतुआ कोतवाली लहरपुर किसी काम से सीतापुर जा रहे थे तभी रास्ते में शाह आलमपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी इससे युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। संबंध में कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया घायल युवक को प्यार के लिए भेजा गया है ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories