अयोध्या : अब सरकारी स्कूलों में टाट-पट्टी नहीं कुर्सी पर बैठेंगे बच्चे

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

  • जिले के 24 हजार बच्चों के बैठने के लिए की जा रही आठ हजार बेंच की व्यवस्था

अयोध्या। अब सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चे भी कुर्सी- मेज से सुसज्जित कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करेंगे। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल की तरह बैठने की सुविधा मिलने जा रही है।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अयोध्या जनपद के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 24 हजार बच्चे कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि बच्चों के बैठने के लिए 8000 सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से अच्छी शिक्षा देने के लिए तैयार करने में लगी है। इसके लिए विद्यालयों का आधुनिकरण किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि शासन की मंशा को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास मेरे स्तर से किया जा रहा है। बच्चों की उम्र के आधार पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जा रही है। अयोध्या के कई प्राथमिक विद्यालयों में आधुनिक बेंच पहुंचनी शुरू हो गई है। एक माह में सभी स्कूलों को बेंच पहुंचा दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर