आस्था: स्कूल में पढ़ेंगे लड्डू गोपाल, कथा वाचक ने कराया एडमिशन

राहुल मिश्र,

बीकापुर, अयोध्या। भक्त के बस में हैं भगवान एक भजन मे “जब एक बूढ़ी मां का लल्ला लड्डू गोपाल जब उसकी बहू के हाथ से छूट गया था तब बूढ़ी मां ने लल्ला को डाक्टर से दिखाने की बात की और जब डाक्टर चेक करता है तो उसको मूर्ति में जान प्रतीत होती है “।

ऐसे ही धर्मनगरी अयोध्या में एक कथावाचक राधेश शास्त्री का मन अपने लड्डू गोपाल का स्कूल में एडमिशन कराने का हुआ और उन्होंने अपने कुछ करीबियों के साथ अपने लड्डू का विधानसभा गोशाईगंज के आर बी सिंह मेमोरियल वंडर किड्स प्ले स्कूल में जाकर एडमिशन कराया और स्कूल में लड्डू गोपाल का नाम कुंज बिहारी लिखवाया।

उन्हें रोल नंबर 1 मिला, साथ ही उन्होंने अभिभावक के रूप में अपना नाम सेवक लिखवाया। कथावाचक ने कुंज बिहारी का खुद डिजिटल अटेंडेंस लगाया। वहीं, स्कूल में लड्डू गोपाल का स्वागत फूलों की बारिश कर बच्चों ने किया व राधे राधे का गुणगान किया।

संचालक सीमा सिंह ने इसे अपना व अपने स्कूल का सौभाग्य बताया। स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने कहा कि प्ले स्कूल में बच्चों को रामायण, महाभारत गीता उपनिषद के साथ सनातन संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर