
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की ग्राम पंचायत रगौली ने एक नया आयाम स्थापित किया है और प्रदेश की पहली गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गरीबी मुक्त उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करते हुए इस ग्राम पंचायत ने यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 2024 में “जीरो पॉवर्टी योजना” की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के गांवों को गरीब मुक्त बनाना था। इस योजना के तहत जालौन के 574 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक सर्वेक्षण में रगौली ग्राम पंचायत में 22 वंचित परिवार पाए गए, जिन्हें लगभग 15 सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुफ्त बिजली कनेक्शन, खाद्यान्न वितरण, बायोगैस योजना, युवा उद्यमी योजना शामिल रही।
इन योजनाओं के माध्यम से रगौली ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को संतृप्त कर दिया गया है। जिससे यह ग्राम पंचायत प्रदेश की पहली गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बन गई है।
उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने रगौली गांव का निरीक्षण करने के बाद इसे जीरो पॉवर्टी गांव घोषित किया था। उन्होंने बीते दिनों इस ग्राम पंचायत का भ्रमण कर परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का जायजा लिया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को सरकार द्वारा पूरा करने की बात कही थी।
डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद ने शनिवार को बताया कि ग्राम रगोली में विकास कार्यों से लेकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए यहां के 22 परिवारों का उत्थान किया गया है। मुख्य सचिव के द्वारा इसे प्रदेश की पहली गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनने की घोषणा की गई है।