
पनियरा , महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियरा में रह रहे गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहदोडाड़ा निवासी ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनचापी निवासी बबलू यादव पुत्र विभुती यादव के उपर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है पुलिस ने केस दर्ज किया है।
प्रार्थना-पत्र के अनुसार गोरखपुर जनपद के सहदोडाड़ा निवासी संदीप चंद्र विशाल मद्धेशिया पनियरा , प्रदुम्मन नेवासपोखर , चंद्रजीत फरेंदा व कृष्ण कुमार यादव सहदोडाड़ा निवासी ने मिल कर बबलू यादव को दिसंबर 2024 में दो किस्तों में 584000 रूपए विदेश भेजने के नाम पर इन्हें दिया जो फर्जी बीजा व टिकट दिखा कर लें लिया हम लोग विदेश भी नहीं जा पाए और वह पैसा भी नहीं दे रहा है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है।