UltraEdge पर दिखे स्पाइक्स, फिर भी आउट? धोनी के विकेट पर गहराया विवाद

आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद निराशाजनक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई की पूरी टीम सिर्फ 103 रन पर सिमट गई। इस मैच में फैन्स की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर थीं, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि धोनी के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक इस पर चर्चा छिड़ गई है।

धोनी के आउट होने पर उठा सवाल

धोनी इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वे जब क्रीज पर आए, तब टीम पहले ही दबाव में थी। उन्होंने एक रन बनाया और फिर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। धोनी ने तुरंत डीआरएस लिया। रिप्ले में जब गेंद उनके बल्ले के पास से गुजरी तो UltraEdge में हल्की स्पाइक्स दिखाई दीं। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

कमेंटेटर्स में भी मची हलचल

धोनी के आउट होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में भी इस फैसले पर बहस छिड़ गई। नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल उठाते हुए कहा, “जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो स्पाइक्स साफ नजर आईं।” इस पर अंबाती रायुडू ने प्रतिक्रिया दी, “अंपायर्स ने जो फैसला दिया है, वही अंतिम होता है। हम उस पर कुछ नहीं कह सकते।”

क्या धोनी वाकई आउट थे? जानिए नियम क्या कहते हैं

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर ग्राउंड अंपायर किसी बल्लेबाज को आउट देता है और वह बल्लेबाज डीआरएस लेता है, तो मामला थर्ड अंपायर के पास जाता है। थर्ड अंपायर जो भी फैसला करता है, वह अंतिम होता है। ऐसे में चाहे फैसला विवादित क्यों न हो, नियमों के अनुसार धोनी को आउट माना जाएगा।

फैन्स में नाराजगी, सोशल मीडिया पर उफान

धोनी के फैंस इस फैसले से खासे नाराज नजर आए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #NotOutDhoni ट्रेंड करने लगा। कुछ फैंस का कहना है कि धोनी के साथ नाइंसाफी हुई है, जबकि कुछ ने तकनीक की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories