
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंडरी पुरवा सड़क पार कर रहा है 65 वर्षीय ग्रामीण को ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा भी पलट गया।
थाना तालग्राम के गांव कलकत्ता पुरवा से कुछ लोग ई रिक्शा पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। चालक ई रिक्शा को तेज गति से चला रहा था। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडरीपुरवा निवासी राजबहादुर यादव 65 वर्ष अपने घर के सामने से सड़क पार कर खेत की ओर जा रहे थे कि तेज गति से आ रहे ई रिक्शा में उन्हें टक्कर मार दी।
ई रिक्शा की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और सवारी से भरा ई रिक्शा भी पलट गया। सवारियों को चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और भाग रहे ई रिक्शा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर इंदिरा नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ई-रिक्शा और उसके चालक को कोतवाली भेज दिया गया।