IPL 2025: चोट ने छीना गुजरात का धुरंधर, ग्लेन फिलिप्स पूरे सीजन से बाहर

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला शनिवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होना है, लेकिन फिलिप्स इस मैच में नजर नहीं आएंगे।

चोट के कारण बाहर हुए ग्लेन फिलिप्स
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिप्स को कमर में दिक्कत है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने अब तक उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और ना ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि फिलिप्स को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

ग्लेन फिलिप्स का आईपीएल करियर
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2021 में किया था। उस सीजन में उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे। इसके बाद उन्हें 2023 में फिर से खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 5 मैचों में हिस्सा लिया। अब तक फिलिप्स कुल 8 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

गुजरात टाइटंस का अब तक का प्रदर्शन
शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। गुजरात को केवल पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को हराया।

ग्लेन फिलिप्स के बाहर होने से टीम को जरूर झटका लगा है, लेकिन गुजरात की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैन्स को उम्मीद है कि टीम बिना उनके भी अच्छा प्रदर्शन करती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories