हरिद्वार : बेटे ने किया अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां आज विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित कर दी गईं। इस अवसर पर मनोज कुमार के बेटे, भाई और अन्य परिजन मौजूद रहे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी इस मौके पर अभिनेता मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया था। अपने जीवनकाल में उन्होंने कई हिट फिल्में दी। देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्में देने के कारण उनका नाम भारत कुमार भी पड़ गया था। उन्होंने पूरब और पश्चिम, उपकार, क्रांति और शहीद जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों से देशवासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

मनोज कुमार का योगदान न सिर्फ भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देने में रहा, बल्कि उन्होंने देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर जीवंत कर एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। मनोज कुमार के बेटे और परिजनों ने वैदिक विधि के साथ पूजा कर मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर उनकी सद्गति की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर