पूरनपुर में गोकशी : खमरिया में नंदी बाबा की हत्या, मांस ले गए आरोपी, बजरंग दल का फूटा गुस्सा

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वे स्वयं मोर्चा संभालेंगे।

रमपुरा कपूरपुर में खुलेआम गोकशी

11 अप्रैल को रमपुरा कपूरपुर गांव में गोकशी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। कसाइयों ने खुलेआम गोवंश का वध कर अवशेष खेतों में फेंक दिए और भाग निकले। पुलिस की अनुपस्थिति और चुप्पी ने आमजन में असुरक्षा की भावना भर दी है।

खमरिया में नंदी बाबा की हत्या, मांस ले गए आरोपी

12 अप्रैल को ग्राम खमरिया में एक नंदी बाबा को बेरहमी से काट दिया गया। कसाइयों ने अवशेष खेत के किनारे फेंक दिए और बचा हुआ मांस लेकर फरार हो गए। सूचना पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को बुलाया। पशु चिकित्सक की पुष्टि के अनुसार कटे हुए अवशेष नंदी के थे और सिर भी घटनास्थल पर ही पड़ा मिला।

बजरंग दल की चेतावनी: “अब हम सिखाएंगे सबक”

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे स्वयं इन कसाइयों को सबक सिखाएंगे। हम इन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि दोबारा गाय की ओर देखने से पहले कांप उठेंगे।”

पुलिस का पक्ष: जल्द होगी गिरफ्तारी

इस पूरे मामले पर प्रगति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर ने बताया, “तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…