पीलीभीत: आरएफसी बरेली ने किया जनपद में गेहूं खरीद का निरीक्षण

  • सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा होने से अधिकारी चिंतित

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। आरएफसी बरेली ने मण्डी व ललौरीखेड़ा में के गेहूॅ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

गेहूॅ खरीद में तेजी लाने के निर्देश हवा हवाई दिखाई दे रहे हैं, क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, उधर, अधिकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का गुणगान कर रहे हैं, वाबजूद इसके सेंटरों पर गेहूं की आवक नहीं हो रही। इसके चलते आरएफसी बरेली ए.मनिकंडन ने पीलीभीत मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग, सहकारिता एवं ललौरीखेड़ा में एसडब्लूसी के गेहूॅ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं देखीं।

मण्डी व ललौरीखेड़ा के क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद की जानकारी ली। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना, कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में सहायक निबन्धक सहकारिता व मण्डी सचिव से जानकारी की। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के साथ गेहूॅ का भण्डारण भी किया जाए। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

गेहूॅ खरीद को लेकर किसानों को जागरूक करें, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूॅ खरीद में तेजी लाये। केन्द्रों पर किसानों को बैठने, पेयजल, छाया व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह सहायक निबन्धक सहकारिता, अशोक कुमार सिंह मण्डी सचिव, क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories