बुजुर्ग के लिए जन्मदिन बना जिंदगी का टर्निंग पॉइंट, लॉटरी से जीते लाखों

अज़ब-गज़ब। कहा जाता है कि किस्मत कब और कैसे पलट जाए, इसका कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में, जहां एक बुजुर्ग शख्स की जिंदगी उसके जन्मदिन पर ही बदल गई। किस्मत की बात ही कुछ अलग होती है — ये कब आपका दरवाज़ा खटखटा दे, कोई नहीं जानता। जब भी ऐसा कोई वाकया सामने आता है, लोग उसे झटपट सोशल मीडिया पर शेयर करने लगते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही एक किस्सा वायरल हो रहा है, जो वाकई दिल छू लेने वाला है।

मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है, जहां 81 वर्षीय डेनिस पार्क्स नाम के एक बुजुर्ग की लॉटरी लग गई। खास बात ये थी कि ये लॉटरी उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर मिली। डेनिस खुद एक टिकट खरीदकर लाए थे, लेकिन उनकी बेटी ने भी उन्हें एक सरप्राइज गिफ्ट दिया — एक और लॉटरी टिकट। जब डेनिस ने दोनों टिकट स्क्रैच किए, तो नतीजा हैरान करने वाला था: उन्हें कुल मिलाकर करीब 80 लाख रुपये का इनाम मिला।

डेनिस ने बताया कि इस जीत से उन्हें जितनी खुशी मिली, वो शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए सबसे यादगार जन्मदिन बन गया।” अब वे इस इनाम से अपने पुराने पेंडिंग बिल्स चुकाने वाले हैं और ओहियो में अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे परिवार की है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में किसी बुजुर्ग की किस्मत इस तरह चमकी हो। इसी साल फरवरी में, नॉर्थ कैरोलिना के स्टेनली से रॉबर्ट होबन नाम के एक शख्स ने भी 1.10 लाख डॉलर (करीब 96 लाख रुपये) की लॉटरी जीती थी — और खास बात ये थी कि उन्होंने इसके बारे में सपना देखा था!

कह सकते हैं, किस्मत जब मुस्कुराती है, तो उम्र, वक्त या हालात कुछ मायने नहीं रखते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर