
पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए, जो देखते ही देखते हिंसक हो गए। बंगाल में सड़कों और रेलवे ट्रैक पर धरना देकर प्रदर्शनकारियों ने यातायात को बाधित कर दिया। कुछ जगहों पर वाहनों में आग लगा दी गई और सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया, जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।
मुर्शिदाबाद में हालात बेकाबू मुर्शिदाबाद जिले के सुती इलाके में प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया, जब निषेधाज्ञा के बावजूद लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सड़कें जाम कर दीं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और एक पुलिस वैन व सार्वजनिक बसों को आग के हवाले कर दिया।
शमशेरगंज में NH-12 जाम जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग वक्फ कानून के विरोध में शमशेरगंज के डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर उतर आए। यहां भी प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई।
पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल प्रदर्शन के दौरान पथराव में करीब 15 पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि 10 प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आईं। एक नाबालिग लड़की, जो अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बम जैसे विस्फोटक फेंके गए पुलिस के अनुसार, कुछ उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर बम जैसे विस्फोटक फेंके, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। अब तक कुल 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मालदा में रेलवे ट्रैक जाम मालदा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर बैठकर विरोध जताया, जिससे पूर्वी रेलवे की ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। फरक्का-अजीमगंज रूट पर ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा, और कई ट्रेनें रास्ते में फंसी रहीं।
राज्यपाल की चेतावनी राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि उपद्रव करने वालों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए।
छात्रों का प्रदर्शन कोलकाता स्थित आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी कानून के विरोध में रैली निकाली और पार्क सर्कस स्थित ‘सेवन पॉइंट क्रॉसिंग’ को कुछ समय के लिए जाम कर दिया।
बीएसएफ की तैनाती बीएसएफ के डीआईजी नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में हालात बिगड़ने पर बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया, ताकि कानून-व्यवस्था बहाल की जा सके।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं बीजेपी ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार को घेरा है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री पर बंगाल को “दूसरा बांग्लादेश” बनाने का आरोप लगाया। वहीं नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन हिंसा का कोई समर्थन नहीं किया जा सकता।