
भरावन, हरदोई। अतरौली भटपुर पर मार्ग पर ग्राम बंजरा के पास हई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग में से एक की मौके पर मृत्यु हो गई।
बिहार के बेगूसराय जिले के खोदामनपुर थाना क्षेत्र के तेतरही निवासी राम प्रवेश दास उम्र 48 वर्ष अतरौली के राजधानी ईंट भट्टे पर काम करता था। मृतक अपने बेटे राजस्थान और साथी कमलूदास के साथ ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। गुरुवार की रात मृतक रामप्रवेश दास अपने साथी कमलूदास के साथ बाइक पर अनिल भट्टे की ओर जा रहा था, तभी अचानक बंजरा गाँव के पास एक आवारा सांड के सामने आने से बाइक सांड से टकरा गई। बिना हेलमेट चला रहे रखा राम प्रवेश दास के सिर और मुँह में गंभीर चोटे आई जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई व साथी कमलूदास गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक के बेटे राजस्थान ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि शव जो पोस्टमार्टम कराया गया है।