
- चाचा का पैर जांघ से नीचे तक क्षतिग्रस्त, भतीजे की हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार देर शाम लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र के केशवापुर बरगदिया चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चाचा-भतीजे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए लखीमपुर भेजा गया, जहां दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ढकवा चौकी क्षेत्र निवासी सुशील कुमार (35) अपने भतीजे सोनू (14) और साथी राजकुमार के साथ कपड़े लेने गोला जा रहे थे। तीनों एक TVS राइडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे केशवापुर के पास बरगदिया चौराहे पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि सुशील का जांघ से नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि भतीजे सोनू को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। राजकुमार का एक हाथ टूट गया है। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल लखीमपुर के अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बाइक राजकुमार चला रहा था, जो उसी की है। वहीं, सुशील के शराब के नशे में होने की भी बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि नशे के कारण संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। सुशील खेती-किसानी करता था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।