झांसी: बुजुर्ग अखबार विक्रेता का पलंग के नीचे मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

झांसी। शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित जुगयाना मोहल्ला में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा कि वहां रहने वाले 50 वर्षीय अखबार विक्रेता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान नासिर के रूप में हुई है, जो वहां अकेले रहते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुगयाना मोहल्ले में स्थित मकान से बीते कुछ समय से तेज दुर्गंध आ रही थी। इस पर स्थानीय लोगों ने पार्षद आशीष चौकसे को सूचना दी। पार्षद और कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मकान के अंदर गए। मकान का आगे का चैनल गेट खुला हुआ था। जब दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो अंदर का नज़ारा देख सभी स्तब्ध रह गए। कमरे में खून फैला हुआ था और जब उन्होंने पलंग के नीचे झांक कर देखा तो नासिर का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला।

पार्षद आशीष चौकसे ने बताया कि नासिर का परिवार पुलिया नंबर नौ स्थित घर में रहता है और वे यहां अकेले रहते थे। कभी-कभार उनके परिजन उनसे मिलने आया करते थे। नासिर लंबे समय से अखबार वितरक के रूप में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

[ सीओ सदर, लक्ष्मीकांत गौतम ]

उक्त प्रकरण में सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा प्रेम नगर थाना क्षेत्र में नासिर का शव उसी के मकान में मिला। सूचना पर फील्ड यूनिट ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक जांच में घटना कारित होने जैसा प्रतीत नहीं हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें