
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली रोड स्थित बराती नगर में बीती देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कोतवाली व नगर क्षेत्र के ठठराही मुहल्ले निवासी मुन्नू द्विवेदी 57 वर्षीय अपने परिचित नरैचा गांव निवासी अजीजुल (50) वर्षीय के साथ कहीं जा रहे थे, तभी जैसे ही देर रात वह ललौली रोड स्थित बराती नगर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार दीपक कुमार 20 वर्षीय निवासी बसंतीखेड़ा ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गये।
दोनों बाइक सवार, तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, पुलिस ने सभी को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए बिन्दकी सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नू की गम्भीर हालत को देख उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया, जबकि अजीजुल व दीपक को भर्ती कर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया है। स्वजन मुन्नू को लेकर हैलट जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, स्वजन म्रतक के शव को घर लेकर लौट गये।
जिन्होंने मौत की खबर पुलिस को दी, पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दोनों घायलों की हालत बिन्दकी सीएचसी में इलाज के दौरान लगातार नाजुक बनी रही। आकस्मिक घटित सड़क हादसे में स्वजनों में हाहाकार मच गया। स्वजन व सगे सम्बन्धी रो रोकर बेहाल रहे।