
- प्रधान ने लगाया अभद्रता का आरोप
मलवां, फतेहपुर । दबंगों पर काम रुकवाने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि मलवां विकास खण्ड के अभयपुर ग्राम पंचायत के मजरे रानीपुर गांव में तालाब के किनारे प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से सफाई का कार्य कराया जा रहा था जिसको गांव के ही कुछ दबंगों ने रुकवा दिया। प्रधान ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी बिन्दकी को शिकायती पत्र देते हुए ग्रामसभा के कार्य कराए जाने को लेकर राजस्व व प्रशासनिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।
शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान रामदास निषाद ने बताया कि रानीपुर गांव में स्थित 905 गाटा संख्या तालाबी है। शासन की मंशानुसार वहां पर क्रोमियम डंपिंग, सिल्ट कैचर, फिल्टर चैम्बर का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसको लेकर जेसीबी मशीन से सफाई कार्य कराया जा रहा था।
आरोप है कि तभी गांव के ही धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह आदि ने कार्य को रुकवाकर अभद्रता की और कहा कि बगैर उनकी सहमति के कैसे काम शुरू कर दिया, और अंजाम भुगतने की धमकी दी। प्रधान ने कहा कि ऐसी दशा में कार्य करना संभव है। प्रधान ने एसडीएम से उचित कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।