
- अस्पताल में हुए भर्ती, इलाज के बाद मिली राहत
- कस्बा सकरन में नकली व मिलावटी शराब की बिक्री होने की शंका
- आबकारी विभाग ने झाड़ा पल्ला कहा फूड प्वायजनिंग का केस
सकरन-सीतापुर। कस्बा सकरन में अंग्रेजी शराब पीने से पांच लोग बीमार हो गए है। लोगों का कहना है कि कस्बे की कम्पोजिट दुकान में नकली व मिलावटी शराब बेंची जा रही है। सकरन कस्बे में बिसवां रोड़ पर यज्ञशाला मोड़ के पास अंग्रेजी व बियर की कम्पोजिट दुकान से बृहस्पतिवार की शाम करीब आठ बजे कस्बा निवासी रामचन्द्र ने इम्पीरियल ब्लू (आईबी) के दो हाफ मंगवाए थे जिनको रामचन्द्र (60) सुनील भार्गव (30) सन्दीप (45) माधव (47) कल्लू (35) ने पिया था।
शराब पीने के करीब आधा घंटे के बाद सभी के पेट में तेज दर्द होने लगा। कुछ देर बाद सभी लोगों के तेज बुखार व सांस फूलने लगी तब सभी लोग कस्बे के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां गए जहां करीब दो घंटे तक सब का इलाज चला तब जाकर सभी को आराम मिला। हालत में सुधार होने पर रात करीब 10-30 बजे डॉक्टर ने सभी को अपने-अपने घर भेज दिया।
शराब का सेवन करने वाले लोगों ने बताया डॉक्टर ने कहा था कि सेवन की गई शराब में अल्कोहल की मात्रा अधिक थी तथा इसमें अधिक नशे वाली सामग्री मिलाई गई थी जिसके चलते सब बीमार हुए है। बीमार हुए रामचन्द्र ने बताया कि पूरे शरीर में अभी भी दर्द है तथा पैदल चलने पर सांस फूलने लगती है। सुनील भार्गव ने बताया कि सर दर्द व बुखार बना हुआ है चलने पर चक्कर सा आने लगता है।
इस सम्बंध में जब जिला आबकारी निरीक्षक केपी यादव से बात की गई तो उन्होने बताया कि इस प्रकार से बीमार होना फूड़ प्वॉयजनिंग प्रतीत हो रहा है मामले की जॉच करवाई जाएगी।