
झांसी। जिले में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और शिक्षा की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान जैन ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की ओर ऊमनमानी फीस और महंगी किताबें आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा, “आज गरीब, मजदूर और किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार पर अब अमीरों का वर्चस्व होता जा रहा है, जिससे समाज का एक बड़ा तबका मुख्यधारा से कटता जा रहा है।”
पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह प्राथमिक शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार को जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्तियां करनी चाहिए ताकि सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भी हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं। “जब तक सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं देगी, तब तक देश का भविष्य अंधकारमय रहेगा,” प्रदीप जैन ने कहा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए यह भी मांग की कि जिला प्रशासन निजी स्कूलों की फीस नीति पर सख्त नियंत्रण रखे और गरीब छात्रों के लिए विशेष सहायता योजना लागू की जाए। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर झांसी सहित पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।