जालौन में अंबेडकर जयंती को अमृत काल उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी: 14 से 28 अप्रैल तक होंगे विविध कार्यक्रम

उरई, जालौन। जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को जनपद में उत्सव के रूप में मनाने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। यह आयोजन 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक जनपद के विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जिला पंचायत, पंचायत राज विभाग, समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में ग्राम सभाओं, विकास खंडों और जिला पंचायत स्तर पर “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इनमें प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी, वाद-विवाद, गोष्ठी, सेमिनार एवं माल्यार्पण जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। प्रभात फेरियां विशेष रूप से एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवर स्थलों पर समाप्त होंगी, जहां बाबा साहब की प्रतिमा या उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके उपरांत स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में योगदान देने वाले मनीषियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में संविधान निर्माण, मौलिक अधिकारों, अनुच्छेद 51-क में वर्णित नागरिक कर्तव्यों एवं नवीनतम संविधान संशोधनों पर आधारित व्याख्यानमाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह एवं संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान विषयक क्विज, वाद-विवाद, सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर