महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों और जीवन मूल्यों से हम सबको मिलती है प्रेरणा : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में आज महान समाज सुधारक और क्रांतिकारी विचारक महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फुले (ज्योतिबा फुले) की 198वीं जयंती सादगी से मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने माल्यार्पण कर नमन किया।
अखिलेश यादव का कहना है कि 19वीं शताब्दी में भारत में जातिगत भेदभाव को चुनौती देने और महिला शिक्षा की वकालत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। दलितों, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की थी।
अखिलेश यादव के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में फैली कुप्रथा बाल विवाह और विधवा विवाह और अंध श्रद्धा के जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। स्त्री शिक्षा के लिए उन्होंने देश में पहला स्कूल खोला। जिसमें उनकी पत्नी सावित्री बाई शिक्षण कार्य कर रही थी। उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर अरविंद सिंह पूर्व सांसद, किरन पाल कश्यप एमएलसी, रामवृक्ष सिंह यादव पूर्व एमएलसी ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में डॉ. राजवर्धन सिंह जाटव, डॉ. जयवीर पासी, मनीष सिंह प्रवक्ता, प्रीति तिवारी, संगीता यादव, मनोज पासवान, डॉ. हरिश्चन्द, राधेश्याम सिंह, विजय पाल सैनी, नरेन्द्र सिंह यादव, धीरज प्रधान, राधेश्याम सैनी, गौरव कश्यप, डॉ. धीरेन्द्र कुमार सैनी, सुरेन्द्र कश्यप, चंद्रपाल कश्यप, सोनू सैनी, संदीप कुमार सैनी, डॉ. मोहम्मद फैजान खान, मुकुट सिंह, राजेश कुमार यादव, दौलतराम माली, अभय सैनी, अकरम उर्फ बबलू, शिवशंकर लोधी आदि नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर