YouTube का नया AI म्यूजिक टूल : अब खुद बनाए वीडियो के लिए म्यूजिक, बिना कॉपीराइट की चिंता!

YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक शानदार और क्रांतिकारी सुविधा की शुरुआत की है, जिससे अब वीडियो बनाने वालों को म्यूजिक के लिए कहीं और भटकने की ज़रूरत नहीं होगी। इस नई AI-पावर्ड म्यूजिक जनरेशन टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए कस्टम इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक खुद जनरेट कर सकेंगे — वो भी बिल्कुल मुफ्त!

क्या है YouTube का AI म्यूजिक जनरेशन टूल?

YouTube ने अपने Creator Insider चैनल पर इस नए फीचर की जानकारी दी। इस टूल को YouTube Studio के Creator Music टैब में जोड़ा गया है। इसका मकसद है क्रिएटर्स को ऐसा इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक उपलब्ध कराना जो:

  • उनके वीडियो के मूड से मेल खाता हो
  • किसी कॉपीराइट इशू में न फंसे
  • कस्टमाइज हो
  • और वीडियो को और भी बेहतर बनाए

कैसे काम करता है यह AI टूल?

Creator Music टैब में अब एक नया सेक्शन जोड़ा गया है जिसे “Music Assistant” कहा गया है। इसमें आपको Gemini स्पार्कल आइकन के साथ एक टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा जहाँ आप टेक्स्ट में अपनी ज़रूरत लिख सकते हैं, जैसे:

  • 🎥 वीडियो का टॉपिक
  • 🎵 म्यूजिक का मूड (happy, suspenseful, dramatic etc.)
  • ⏱ लंबाई
  • 🎶 स्टाइल या Genre (Hip-Hop, Lo-Fi, Classical etc.)

AI आपकी इन ज़रूरतों के हिसाब से कस्टम म्यूजिक ट्रैक तैयार करेगा जिसे आप वीडियो में आसानी से जोड़ सकते हैं।

डेटा और प्राइवेसी

YouTube ने बताया कि यूज़र द्वारा डाले गए प्रॉम्प्ट्स को 30 दिनों तक स्टोर किया जाएगा, ताकि AI सिस्टम को बेहतर किया जा सके। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि इस फीचर को कौन-सा AI मॉडल चला रहा है।

क्या है इसका फायदा?

  • ✅ क्रिएटर्स को मिलेगा यूनिक म्यूजिक
  • ✅ कॉपीराइट स्ट्राइक का खतरा नहीं
  • ✅ वीडियो की क्वालिटी और एंगेजमेंट बढ़ेगी
  • ✅ यह फीचर फ्री में उपलब्ध होगा

कब मिलेगा यह टूल?

YouTube इस AI टूल को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। यानी सभी क्रिएटर्स को यह सुविधा एक साथ नहीं मिलेगी, लेकिन जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर