दहेज के लिए बहु को किया परेशान…कराया ससुराल वालो पर मुकदमा

हरिद्वार : पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मई 2023 को नवीन (पुत्र टेकचंद, निवासी शिखर, कोतवाली मंगलौर) के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद पति और ससुराल वाले उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दहेज में गाड़ी, नगदी की मांग करने लगे। परिजनों ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद उन्होंने फरवरी 2024 को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और दहेज में गाड़ी और नगदी लाने को कहा। उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर उसके खिलाफ अपशब्द लिखकर वायरल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर पति समेत सुसराल वालाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति नवीन, ससुर टेकचंद, जेठ राहुल, अमित, अंकुर, धर्मेंद्र और जेठानी कोमल, नन्द मीनू, डोली, जूली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज कर मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देना और घर से निकालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर