
सीतापुर। जिले के पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार की सुबह साढे नौ बजे जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेंद्र सिंह पहुंचे जहां पर वह दो घंटा रूके । सीएमओ सबसे पहले उपस्थित रजिस्टर देखे जिसमें 8 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले कर्मचारियों मे सुनील कुमार व उमेश दुबे अनुपस्थित पाये गयै । वहीं दस बजे से आने कर्मचारियों मे डाक्टर अविनाश तथा डाक्टर पंकज , अखिलेश कुमार , अभिनव कुमार , दुर्गेश सिंह, ज्योति शुक्ला , तथा गरिमा मिश्रा अनुपस्थिति मिले।
जिसके बाद वह स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी वार्ड , ड्रेसिंग रूप, ओटीपी, प्रशव कक्ष , वार्ड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर मिली कमियों मे इमरजेंसी कक्ष मे इमरजेंसी ट्रे न होने पर तत्काल ट्रे मंगा कर डाक्टर मौके पर डाक्टर पूर्णिक पटेल से दस सेंकेंड मे बतायी गयी दवा निकालने की बात कही जिस पर सीएमओ ने डाक्टर से ट्रे पर कौन सी दवा समय पर निकालनी है उसके लिये उन्होंने ट्रे मे दवा रखने वाले खाने मे कोड वर्ड लिखने की जानकारी दी। जिसके बाद वह प्रसव कक्ष मे स्टाप नर्सों से तथा ड्रेसिंग रूम मे वार्ड ब्वाय से कार्यों की जानकारी की ।
जानकारी न दे पाने पर कर्मचारियों को उनके दायित्वों तथा कार्य करने की विस्तृत जानकारी देकर स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले रोगियों का समय पर उपचार करने के लिये निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होंने दैनिक भाष्कर से बात चीत करते हुये कहा कि कुछ कर्मचारी अनुपस्थिति हुये उनसे स्पस्टीकरण लिया जायेगा तथा बताया ओटी व इमरजेंसी रूम मे कुछ कमियां मिली है सुधार करने के निर्देश दिये गयै है उन्होंने वह वह यहां के कार्यो से संतुष्ट है ।
इस अवसर पर अधीक्षक डाक्टर संतोष कुमार , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आनंद यादव ,डाक्टर पूर्णिक पटेल , फार्मा सिस्ट दया शंकर अवनीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।