
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के चौकी जसोदा के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त हुई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के गांव बिछौली निवासी सुरेश चंद्र का 40 वर्षीय पुत्र रोनू ट्रक चलाता था। वह करीब 15 दिन पहले दिल्ली से माल लेकर गुवाहाटी गया था। रात किसी समय वह ट्रक लेकर वापस लौटा और ट्रक को जसोदा के निकट स्थित एक ढाबे पर खड़ा कर दिया। शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे रेल पटरी का निरीक्षण करने निकले रेलवे के गैंगमैन ने जब शव को पटरी पर पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई।
जसोदा चौकी प्रभारी सुनील चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने मृतक का नाम रोनू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम बिजौली थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद बताया है। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी है। मालूम हो की 2 दिन पूर्व भी कुछ ही दूरी पर एक और शव मिला था।