
चीन ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका से आने वाले सामान पर लगने वाला टैरिफ 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया. यह फैसला अमेरिका के उन फैसलों के जवाब में लिया गया है, जिसमें उसने चीन से आयात होने वाले सामान पर भारी टैक्स लगाया था.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का यह रवैया न सिर्फ व्यापार के अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह आर्थिक कानूनों और सामान्य समझदारी के भी खिलाफ है.
मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका की ये हरकतें पूरी तरह से एकतरफा, धमकाने वाली और जबरदस्ती करने जैसी हैं, जिन्हें चीन अब बर्दाश्त नहीं करेगा.