शाहजहांपुर : हनुमान जयंती को लेकर हनुमत धाम में होंगे कई कार्यक्रम, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत धाम में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।

हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक 11 अप्रैल को हनुमत धाम परिसर में अखंड रामायण पाठ एवं दिनांक 12 अप्रैल को विशाल भंडारे व भजन संध्या का आयोजन प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी –

  1. हनुमत धाम गेट नंबर-2 के अंदर — VVIP पार्किंग
  2. गेट नंबर-2 के पश्चिम दिशा में — VIP पार्किंग
  3. गेट नंबर-2 के पूर्व दिशा में बगिया में — सामान्य पार्किंग
  4. नए पुल से पहले दक्षिण दिशा में अर्जुन पहलवान के खाली प्लॉट पर — सामान्य पार्किंग
  5. उत्तर दिशा में साईं मैरिज लॉन में — कार पार्किंग
  6. गेट नंबर-1 से छायाकुंआ की ओर जाने वाले रास्ते पर पाकड़ वाली मस्जिद के पास — दो पहिया वाहनों की पार्किंग
  7. बांसमंडी रोड पर पुरानी रेलवे लाइन के पास एवं बंद पड़ी राजा राम तेल मिल में — सामान्य पार्किंग
  8. परी नमकीन के पास — सामान्य पार्किंग
  9. धर्म काँटा ट्रांसपोर्ट परिसर — सामान्य पार्किंग

कुल 9 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था —

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 11 एवं 12 अप्रैल को निम्न मार्गों पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे —

  • पुत्तूलाल चौराहा से केरूगंज की ओर
  • केरूगंज से हनुमत धाम की ओर
  • अंटा चौराहा से केरूगंज की ओर
  • केरूगंज से अंटा की ओर
  • छायाकुंआ से हनुमत धाम की ओर
  • हनुमत धाम से छायाकुंआ की ओर
  • ग्रीन वैली चौराहा से हनुमत धाम की ओर
  • हनुमत धाम से ग्रीन वैली चौराहा की ओर

इसके अलावा डेयरी संचालकों से अपील की गई है कि 11 एवं 12 अप्रैल को निर्धारित रूट पर पशु (भैंस) बिल्कुल न निकालें।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नागर देवेंद्र कुमार, एडीएम ई संजय पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सहित चंद्र शेखर खन्ना (धीरू), श्री विनोद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर