डीएम ने दिए निर्देश : सड़कों पर घूमते मिले गोवंश तो संबंधित बीडीओ की तय होगी जिम्मेदारी

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में पूर्व से संचालित गौशालाओं, वहां रह रहे गोवंशों की स्थिति तथा निर्माणाधीन गौशालाओं की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में 10-10 नए अस्थाई गौशालाएं शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि सड़क पर गोवंश घूमते पाए गए तो संबंधित खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जन सहभागिता योजना के तहत दिए गए गोवंश का भली-भांति सत्यापन करने के बाद ही भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 3 दिनों के अंदर सड़कों पर घूम रहे सभी नंदियों को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चरागाहों में गोवंश के लिए घास की बुवाई कराने के निर्देश। भूसा एकत्र करने हेतु जनसहयोग व खरीदारी दोनों तरीकों को अपनाया जाए। सभी पशु चिकित्सक प्रातः 8ः00 बजे से अपराह्न 2ः30 बजे तक पशु चिकित्सालय में उपस्थित रहें। गौशालाओं में चारा, पानी, भूसा व लू से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश संरक्षण एक प्राथमिक दायित्व है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर