
शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सिंधौली के ग्राम मुड़िया पवार में जर्जर विद्युत तारों से आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में अतुल कुमार, रामसागर, राहुल गुप्ता, दिनेश चंद्र, बबलू सिंह और आवेश गुप्ता समेत कई किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
नुकसान का जायजा और आगे की कार्रवाई
घटना जानकारी मिलने के बाद पीड़ित किसानों से मिलने पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा पहुंचे जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लेने के बाद उच्चाधिकारियों से वार्ता की और कृषकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करता है या नहीं। विधायक अंबा प्रसाद ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और बिजली विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए हैं।
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कदम
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जर्जर विद्युत तारों को बदलने के साथ नियमित जांच करनी चाहिए ताकि समय रहते समस्याओं का समाधान किया जा सके।
बिजली की सप्लाई में समयावधि
गेहूं की कटाई के दौरान एक माह के लिए जिस तरीके से बिजली सप्लाई की समय सीमा का बदलाव होता है उसे लगातार करते रहना चाहिए। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सप्लाई बंद रखने के साथ सतर्कता बरतनी चाहिए और जिन खेतों से होकर लाइन गुजर रही है उन्हें अपडेट करते हुए सड़क के रास्ते से निकलना चाहिए।
किसानों को जागरूक करना
आग जैसे घटना से बचने के लिए किसानों को भी जागरूक करना होगा कि वे बिजली विभाग को ऐसी समस्याओं की सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।