सेक्टर 23 में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जंगशेर राणा,चंडीगढ़ : मंगलवार देर रात करीब 11 बजे सेक्टर 23 स्थित बंदर घाटी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ। मृतक की बाइक का नंबर HR 03 5784 है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मृतक की पहचान हरियाणा के बरवाला के बाग वाली गांव निवासी के रूप में की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक सेक्टर 21, महेशपुर क्षेत्र की एक केमिस्ट दुकान में काम करता था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन चिंतित हो उठे और पूरी रात उसकी तलाश करते रहे।

बुधवार सुबह एक दूध विक्रेता ने सड़क किनारे झाड़ियों में गिरी हुई बाइक और पास में एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। उसे शक होने पर उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो युवक मृत पाया गया और पहचान की पुष्टि की गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर