
फतेहपुर । बारा गांव के नाले से पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है, पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, स्वजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है ।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित नाले में एक लगभग 26 वर्षीय युवक का शव पड़े देखा, जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई, घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने नाले में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दिया।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से निकलवा उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किया, म्रतक की पहचान जयकुमार उर्फ चिनका 26 वर्षीय पुत्र रामसेवक के रूप में की गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलांकि युवक की मौत का कोई सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, जबकी स्वजनों ने युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।

[ मृतक की फाइल फोटो ]
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, जिसने मौत के सही तथ्यों की जानकारी जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने व जांच, तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है। युवक की मौत की खबर सुन स्वजनों में कोहराम मच गया।